आसनसोल में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 को
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अप्रैल को आसनसोल आने वाले हैं लेकिन उसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आसनसोल आ रहे हैं वह आगामी 14 अप्रैल को आसनसोल में होंगे भाजपा जिला संयोजक शिवराम बर्मन ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आसनसोल में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे इसमें आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
आसनसोल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है। उनके दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वही 17 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा को लेकर भी जोर शोर से तैयारी चल रही है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा वर्धमान के तालित में होने वाली है।