कोरोना संकट : आसनसोल जिला कोर्ट 27 तक बंद
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल । कोरोना महामारी के मद्देनजर आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को वकीलों की एक बैठक रखी गई। बैठक में सबकी आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि बुधवार से 27 अप्रैल तक आसनसोल जिला कोर्ट में वकीलों की सिजवर्क रहेगी। 27 अप्रैल के बाद में स्थिति को देखते हुए उक्त मामले पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
आसनसोल जिला कोर्ट में सोमवार से मॉर्निंग कोर्ट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो आगामी 21 मई तक जारी रहेगी। सनद रहे कि कोरोना महामारी से लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण शिल्पांचल का हर वर्ग काफी चिंतित है। उक्त मामले को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। बैठक में बार एसोसिएशन के कार्यकारणी कमेटी के सदस्य मौजूद थे।