LatestPoliticsPOLL 2021West Bengal

बंगाल में छठे चरण का प्रचार आज शाम होगा समाप्त

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज शाम समाप्‍त हो जायेगा। निर्वाचन आयोग ने राज्‍य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान के 72 घंटे पहले प्रचार पर रोक लगा रखी है। छठवें चरण में चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर 22 तारीख को वोट डाले जाएंगे। राज्य में अब तक पांच चरणों में 180 सीटों पर मतदान हो चुका है। छठे चरण सहित बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग और होनी है।
उत्तर 24 परगना जिले की 17, नदिया की 9, पूर्वी बर्धमान की 8 और उत्तर दिनाजपुर की 9 सीटों पर 22 अप्रैल को लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

सुरक्षा बंदोबस्त होंगे सख्त

छठे चरण में जिन चार जिलों में चुनाव होना है, उनमें से तीन जिले (उत्तर दिनाजपुर, नदिया और उत्तर 24 परगना) बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए हैं। तीन जिलों की इन 13 विधानसभा सीटों की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, इस चरण में सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 932 कंपनियां तैनात होंगी।

छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवार

छठे चरण में राज्य के 5 वर्तमान मंत्रियों का भविष्य इवीएम में बंद होने वाला है। इनमें ग्वालपोखर से मोहम्मद गुलाम रब्बानी, कृष्णानगर दक्षिण से उज्ज्वल विश्वास, हाबरा से ज्योतिप्रिय मल्लिक, दमदम उत्तर से चंद्रिमा भट्टाचार्य, पूर्वस्थली दक्षिण से स्वपन देवनाथ शामिल हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में कृष्णानगर उत्तर से अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी, नैहाटी से पार्थ भौमिक, बैरकपुर से राज चक्रवर्ती शामिल हैं।
इसके साथ ही भाजपा के भी कई दिग्गज नेताओं का भविष्य इस चरण के चुनाव में तय होने वाला है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सीट कृष्णानगर उत्तर को माना जा रहा है, जहां से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय उम्मीदवार हैं। इनके साथ ही बीजपुर से शुभ्रांशु राय, भाटपाड़ा से पवन सिंह, जगदल से अरिंदम भट्टाचार्य, नोआपाड़ा से सुनील सिंह, खड़दा से शीलभद्र दत्ता की भी किस्मत इवीएम में गुरुवार को बंद हो जायेगी।

छठे चरण का लेखा-जोखा

इस चरण में 27 महिलाओं सहित कुल 306 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सभी 43 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 12 और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा, स्‍मृति ईरानी और सैयद शाहनवाज हुसैन आज राज्य में प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी आज चुनाव प्रचार करेंगी।

इस बीच, पश्चिम बंगाल के मुख्‍य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने 5वें चरण का अंतिम मतदान प्रतिशत घोष‍ित कर दिया है। शनिवार को हुए इस चरण में कुल 82.89% मतदान हुआ। पूर्वी बर्धमान में सबसे अधिक 86.04% और कलिमपोंग में सबसे कम 72.57% वोट डाले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *