आयोग का चाबुक सीपी सहित 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: फिर आयोग का चाबुक चला आसनसोल दुर्गापुर के सीपी सहित 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला।भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय के सचिव अरविंद आनंद ने छठे चरण के चुनाव के पहले आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुकेश जैन को हटाकर उनके जगह पर मितेश जैन को लाया है।
वही पूर्व बर्दवान के एसपी भास्कर मुखर्जी के जगह पर अजीत कुमार सिंह, बीरभूम के एसपी मिराज खालिद के जगह पर नरेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं बिलोयर बीरभूम के एसडीपीओ अभिषेक रॉय के जगह पर नागाराज देवराकोंडा लाया गया है।