दासू का पलटवार: शाह माफियाओं के सरदार
बंगाल मिरर, आसनसोल: पांडवेश्वर में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनावी सभा के दौरान किए गए तीखे हमले पर पलटवार करते हुए प्रदेश तृणमूल सचिव भी शिव दासन दासु ने उन्हें माफियाओं का सरदार कहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बड़े माफिया खुद अमित शाह है शिल्पांचल में भाजपा में कई माफियाओं एवं अपराधिक मामलों में लिप्त लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि यह लोग घुसपैठिए की बात करते हैं घुसपैठियों तो भाजपा के नेता है जो बाहर से आकर यहां अशांति फैला रहे हैं और कोरोना फैला रहे हैं यह जो भी भाजपा के नेता बाहर से आए हुए हैं उनका यह क्या लेना देना है उन्हें यहां की कुछ जानकारी भी नहीं है वह लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग तृणमूल से छोड़कर भाजपा में इसलिए गए कि उन्हें जेल में ना जाना पड़े लेकिन जेल उन्हें जाना पड़ेगा 2 मई के बाद सबका हिसाब होगा।