जिले में कोरोना का कहर जारी, फिर 2 की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल (Asansol News) : पश्चिम बर्द्धमान Paschim Bardhaman जिले में कोरोना Corona का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में करीब 600 संक्रमित पाये गये तथा दो की मौत हो गई हैं। वहीं बीते 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। गुरुवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जिले में अब तक का सर्वाधिक 596 संक्रमित एक दिन में पाए गए तथा दो संक्रमितों की मौत हो गई।
अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या 22699 पहुंच गई है। वहीं अब तक 18 हजार 675 संक्रमित स्वस्थ हुए है। 185 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3839 पहुंच गई है। बीते 3 दिन में पांच लोगों की मौत जिले में हो चुकी है। वहीं चार दिन में 2 हजार से अधिक संक्रमित पाये गये हैं।