चुनाव के बीच पूर्व मंत्री ने छोड़ी तृणमूल
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले राज्य के पूर्व मंत्री उपेन विश्वास ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। सीबीआई के पूर्व अधिकारी उपेन मानता बनर्जी के बेहद करीबी लोगों में शामिल रहे हैं।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से पार्टी की कार्यशैली को लेकर वह नाराज थे और लगातार मुखर हो रहे थे। बुधवार को उनके करीबी सूत्रों ने बताया है कि ई-मेल के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजा है। कुछ दिनों से नागरिकता अधिनियम को लेकर तृणमूल कांग्रेस के रुख से वह नाराज थे और पार्टी से अलग हटकर बयान दे रहे थे।
इसके अलावा बागदा जहां से वह विधायक हैं उस इलाके में पार्टी के किसी कार्यक्रम में उन्हें आधिकारिक तौर पर आमंत्रित नहीं किया जा रहा था। इसे लेकर वह कई नेताओं पर सवाल खड़ा कर चुके थे और ममता बनर्जी को भी जानकारी दी थी लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया जिसकी वजह से उनकी नाराजगी बढ़ती चली गई थी। 2011 में उन्होंने बागदा से चुनाव जीता था जिसके बाद ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री बनाया था।