पांडवेश्वर के लोगों की मदद के लिए जितेंद्र तिवारी ने जारी किया हेल्पलाइन
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पांडेश्वर के बीजेपी प्रत्याशी आगे आये
जारी किया 7865902094, 7865947545, 7029188605 हेल्पलाइन नंबर
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: : विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित होंगे। लेकिन इससे पहले ही पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सहायता के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए।




हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करने से 24 घंटे सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे। लेकिन जिस प्रकार से कोरोना वायरस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए हम लोग और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। इसलिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए सहायता की जाएगी
उन्होंने कहा कि अगर किसी को मास्क की जरूरत है या फिर किसी जरूरतमंद को चिकित्सा की जरूरत है तो वो हेल्पलाइन नंबर 7865902094, 7865947545, 7029188605 पर सम्पर्क कर सकते हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घरों में पहुंचकर जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।