वैक्सीन के लिए धक्का-मुक्की की नौबत, पुलिस ने संभाली स्थिति
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- गुरुवार सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी थाना के अंतर्गत नियामतपुर में कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण हुआ। यहां वैक्सीन के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा लोगों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला जहां कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी टिका लेने के लिए आज सुबह से ही सैकड़ों लोगों की कतार लगी हुई देखी गयी। हफ्तों पहले से ही लोग कुमारडीहा में भीड़ लगाना शुरू कर दिया था, की वैक्सीन लगाने के लिए नाम दर्ज करना पड़ेगा इस लिए लाइन पे लाइन लगाकर धक्का मुक्की खा कर कड़ी धुप में भी लोग वेक्सीन के लिए लड़ रहे थे।
ऐसे में कोरोना को मात देने के लिए कोरोना को ही दावत दिया जा रहा है, थोड़ी देर बाद स्थिति ऐसी हो जाती है कि वे एक-दूसरे को जमीन पर धकेलने की कोशिश करते हैं और आपस में बहस करने लगते हैं। बाद में इस घटना की सूचना नियामतपुर फाड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।
कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र का कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता है जब की जो डाक्टर बराबर यह विजिट करते है उन्हें नहीं देखा गया मोर्चे पे नगर निगम के स्वाश्थ विभाग के चन्दन रॉय और दीपक भट्टाचार्य को देखा गया पर कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र कोई भी कर्मचारी की उपश्तिति नहीं थी।