कोरोना ने छीन लिया जिला अस्पताल के डा. आलोक मुखर्जी को
बंगाल मिरर, आसनसोल : लोगों की सेवा करते हुए कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये डा. आलोक मुखर्जी। आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. आलोक मुखर्जी की कोरोना संक्रमित होने के बाद हो गई। डा. मुखर्जी जिला अस्पताल में आईसीयू विभाग में थे। कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा था।




लेकिन स्थिति बिगड़ने पर दुर्गापुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं। उनके निधन पर सीएमओच डा. अश्विनी माझी, जिला अस्पताल अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास ने गहरा शोक व्यक्त किया। चिकित्सक के निधन से जिला अस्पताल के चिकित्सकों में शोक का माहौल है।