जरूरतमंदों तक Oxygen पहुंचाएगा आसनसोल नगर निगम : अमरनाथ चटर्जी
बंगाल मिरर, परितोष सान्याल, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम की ओर से कोरोना संक्रमितों के जरूरत के लिए ऑक्सीजन सप्लाई शुरू किया गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने शनिवार को इसकी शुरुआत की ।
आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई शुरू किया गया है। किसी भी कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो नगर निगम से संपर्क कर ऑक्सीजन ले सकते हैं। निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सेवा दी जा रही।
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निगम के प्रत्येक क्षेत्र में सैनिटाइज किया जा रहा है एवं लोगों से आग्रह किया जा रहा है कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकारी गाइडलाइन को जरूर माने।