मर्चेंट चैंबर ने दक्षिण थाना को दिये एन95 मास्क, पीपीई किट
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : आसनसोल मर्चेंट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कोरोना महामारी के दूसरे लहर को देखते हुए आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को एक हजार एन95 मास्क और 30 पीपीई किट दिया गया। थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी के हाथों कोरोना किट्स सौंप गया।इस मौके पर थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी ने सदस्यों को धन्यवाद दिया। मौके पर आसनसोल मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी, सीए अशोक स्वायका, दिलीप मस्करा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर आसनसोल मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी एवं सक्रिय सदस्य अनिल जालान ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस को मास्क और पीपीई किट दिया गया। यह लोग कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगातार लगे हुए है। पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे है। इनलोगों की सुरक्षा के लिए आसनसोल मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से कोरोना किट्स दिया गया।