20 दिनों से डाकघर पर लटका ताला, लोग परेशान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत धादका रोड स्थित रेलपार डाकघर जैसे भगवान भरोसे है, डाकघर कर्मी के बीमार होने के कारण बीते करीब 20 दिनों से डाकघर बंद है। जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। लोगों ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी से की है। लोगों का कहना है कि बीते 19 अप्रैल से ही डाकघर बंद पड़ा हुआ है। यहां सैकड़ों लोगों का खाता है, जिसमें लेनदेन नहीं हो पा रहा है। यहां एेक कर्मी है, ज बीमार है, उसकी जगह दूसरे व्यक्ति को मुख्य डाकघर से जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन वह भी नहीं आ रहा है। डाकघर पर ताला लटका है।




टीएमसी नेता राजा गुप्ता ने कहा यही मोदी सरकार की हकीकत है। देश में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। वही 20 दिनों से डाकघर बंद है लेकिन कोई सुध लेनेवाला नहीं है।