मिड डे मील सामग्री खरीद को लेकर स्कूलों और बीडीओ में टकराव, दोहरे निर्देश को लेकर विवाद
बंगाल मिरर, अंडाल : अंडाल प्रखंड में मिड डे मील को लेकर शिक्षा विभाग तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से सामग्रियों की खरीद को लेकर अलग-अलग निर्देश जारी किये जाने से विवाद पैदा हो गया है। इसे लेकर स्कूल के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। वह लोग बीडीओ कार्यालय से जारी किये गये निर्देश का विरोध कर रहे है। कई स्कूलों की ओर से इसकी शिकायत भी जिला प्रशासन से की गई है।
राजनीतिक हिंसा रोकने के लिए विधायक तापस बनर्जी ने नजीर पेश की
वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी शिक्षक संगठन के राम प्रसाद भट्टाचार्या का कहना है कि जिला स्कूल निरीक्षक कार्यालय से डीआई अजय पाल ने निर्देश जारी किया है कि मिड डे मील के लिए चावल को छोड़कर अन्य सामग्री स्कूल द्वारा ही खरीदी जायेगी। जिसका भुगतान किया जायेगा। लेकिन बीडीओ कार्यालय से निर्देश जारी कर दिया गया है कि सिर्फ आलू को छोड़कर अन्य सभी सामग्री ब्लाक कार्यालय से स्कूलों को दी जायेगी। बस इसी को लेकर विवाद छिड़ गया है।
जिला शासक विभु गोयल ने पदभार ग्रहण किया
खास काजोड़ा स्कूल के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, काजोड़ा हाई स्कूल के अध्यक्ष रामनिवास भट्टाचार्या आदि ने इसे लेकर डीएम से शिकायत की है। उनका कहना है कि प्रखंड में 118 स्कूल है। जहां प्रतिमाह इन सामग्रियों की खरीद पर 30 लाख रुपये खर्च होते हैं। पूरे जिले में सिर्फ अंडाल ब्लाक में ही यह निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा कहीं यह निर्देश नहीं है। वहीं अगर 5 लाख रुपये से अधिक सामग्री खरीदी जाती है तो इसके लिए ई टेंडर जरूरी है। क्या प्रखंड कार्यालय ने टेंडर किया है।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने लिया दायित्व
वहीं इस संबंध में डीआई अजय पाल ने कहा कि मिड डे मील विभाग से बात करने के बाद ही स्कूलों को सामग्री खरीदने का निर्देश दिया गया था। अब अंडाल बीडीओ ने जो निर्देश दिया है, इसे लेकर संबंधित विभाग से बात की जायेगी।
वहीं बीडीओ सुदीप्त विश्वास का कहना है कि स्थानीय स्तर पर सामग्री खरीदने को कहा गया तो वह स्कूल खरीदे या प्रखंड कार्यालय कोई भी खरीदे। वहीं सरकारी डीलर से सामग्री खरीदने पर टेंडर की जरूरत नहीं होती है।