राजनीतिक हिंसा रोकने के लिए विधायक तापस बनर्जी ने नजीर पेश की
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोयलांचल-शिल्पांचल में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जारी व्यापक राजनीतिक हिंसा के बीच पश्चिम बर्दवान जिले के वरिष्ठतम विधायक तापस बनर्जी ने शपथ ग्रहण के बाद ही सबसे पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र रानीगंज में पार्टी ऑफिस तोड़फोड़ के शिकार विरोधी दल कर्मियों के घर गये और इन कृत्यों के लिए अपनी ओर से मांफी मांग ली।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोग तृणमूल के निष्ठावान सैनिक नहीं हैं। इन्होंने चुनाव में दल के विरुद्ध कार्य किया और अब हरा अबीर लगाकर हिंसा-आगजनी में लिप्त हैं। ये लोग ममता बनर्जी के निर्देश के विपरीत कार्य कर रहे हैं।
समूचे पश्चिम बर्दवान जिले में तापस बनर्जी के इस शांतिपरक कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही है और आशा की जाती है अन्य नेता भी इससे सीख लेंगे।