क्या महिला ने कोरोना के डर से कर ली आत्महत्या !
बंगाल मिरर, सालानपुर, काजल मित्र :- सालनपुर थाना छेत्र के कल्याणग्राम स्थित डांगाल पाड़ा के निवासी बालिका मराण्डी उम्र 45 अपनेही घर मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि 45 वर्षीय महिला बालिका मरांडी सात दिनों से बुखार और उल्टी से पीड़ित थी।वह स्थानीय चिकित्सक के पाससे जाकर दवा लिया। मृतक महिला का पति गेपाल अमलादही बाजार में एक फर्नीचर की दुकान में काम करता था लेकिन लकडाउन के बाद काम छूट जाने के बाद उन्होंने हाल ही में एक टोटो लेकर चलाते थे।




उनके रिश्तेदार उनकी बीमारी के कारण रोज सुबह वहां काम करने और खाना बनाने जाते थे। लेकिन आज सुबह,जब रिस्तेदार ने घर मे जाकर दरवाजा खटखटाया उसके बाद भी दरवाजा नही खोला तो उन्होंने खिड़की से देखा कि गोपाल बिस्तर में सो रहे है और दूसरी रूम में बालिका मराण्डी ने फन्दा लगा ली ।
घटना की खबर मिलते ही लड़की के दादा साहेब मरांडी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया पुलिस आनेके बाद महिला के शव बरामद कर शव परीक्षण के लिए आसनसोल जिला हसपताल भेज दिया गया।
पुलिश ने आसपास के लोगोसे भी खबर ली मृतक महिला के दादा साहेब मरांडी ने बताया कि
दोनो के बीच कभी भी झगड़ा नही हुआ दोनो अच्छे से रहते थे।पड़ोसियों का कहना है कि बालिका देवी कोरोना के डर से बहुत उदास थी। वह बुखार को लेकर भी काफी तनाव में थी। हालांकि,पुलिश जांच पड़ताल लगा रही है कि किस तरह से महिला के मौत हुई है ।