ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया विधानसभा का यह क्षेत्र जहां 21 साल में पहली बार आया विधायक, विधायक हरेराम ने कहा जामुड़िया के विकास को विशेष पैकेज

सिख संगत ने किया भव्य स्वागत

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल :  21 साल बाद गोबिंद नगर में जनता से मिलने पहुचे विधयक की मिसाल कायम ।। मंगलवार के दिन जामुड़िया के नवनिर्वाचित विधायक हरेराम सिंह 12 नवंबर वार्ड स्थित गोबिंद नगर में पहुचे ,गोबिंद नगर की जनता ने उनका स्वगत किया गुरुद्वारा खालसा सिख संगत की तरफ से सचिव राम सिंह ने फूलो का गुलदस्ता ओर साल ओढ़ कर उनका स्वागत किया मंच का संचालन उप सचिव सोहन सिंह ने किया आये अतिथियों का स्वागत अर्जुन सिंह, सलविंदर सिंह , सतनाम सिंह,अमरजीत सिंहगुरनाम सिंह,हरजिंदर सिंह ने किया

, सेंट्रल गुरूद्वरा पप्रबंधक कमेटी के सचिव तरसेम सिंह ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया महिलाओ ने विधायक से अपनी समस्यों से अवगत कराया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि हम काम करने के लिए आये है और आप लोगो से हमारा पुराना सोनपुर पंजाबी डंगाल का रिश्ता है यह हमारा घर है गोबिंद नगर को प्रथमिकी जरूर मिलेगी पूरे जामुड़िया के लिए मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अलग से आर्थिक पैकेज देने का वादा किया है हमे साधन राय ने अवगत कराया है कि यहाँ पर जमीन की डीड ऑफ लाइसेंस के बारे में ईसीएल की तरफ से म्यूटेशन की समस्या है हम इसको सोनपुर बाजारी जी एम से बात कर पहले इसको समाधान करेंगे ताकि आप लोग को जो जमीन मिली है .

हम जितने के बाद आप के पास आये है गोबिंद नगर वासियों का कहना है कि हमारे यहाँ पहली बार जितने के बाद कोई विधायक पहुचे है नही तो सब वोट मांगने आते है और जितने के बाद नेताओ का कोई दर्शन नही होता है इस सभा मे साधन राय त्रिणमूल जामुड़िया ब्लॉक प्रेसिडेंट, युवा त्रिणमूल प्रेसिडेंट मृदुल चक्रबर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *