ASANSOL

महिला ने रोका शौचालय निर्माण ग्रामीण भड़के, हंगामा

जमीन मालिकाना को लेकर विवाद 

बंगाल मिरर, आसनसोल,  ऋषि गुप्ता (Asansol News) :आसनसोल नॉर्थ थाना अन्तर्गत के एनएच 2 पलाशडीहा इलाके में मंगलवार को शौचालय बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ एक तरफ जहाँ इलाके के ही रहने वाली राखी राय ने कागज के साथ उक्त जमीन पर अपनी दावेदारी दिखाते हुए शौचालय निर्माण कार्य को बंद करवा दिया और कहा आप लोगो के लिए शौचालय बनाना है पीछे बनाए उसमें हम जो हो सकेगा हम भी आप लोगो के लिए मदद  करेंगे मगर मेरा जमीन पर मत कीजिए तो वहीं दूसरी ओर इलाके के ही रहने वाले गणेश नंदी ने उक्त जमीन को वेस्टेज जमीन बताते हुए इलाके के रहने वाले गरीब व असहायों के लिए शौचालय बनाने को लेकर राखी राय के साथ घंटों कहा सुनी करते रहे

ये आरोप लगाते रहे के उक्त जमीन किसी नरेश माझी के नाम से थी जो किसी कारण वेस्टेड हो गई वहीं उक्त जमीन को वेस्टेड देख राखी राय ने अपनी पैशों और ऊँची पहुँच के बल पर अपने नाम करवा लिया है ये कैसे हो सकता है अगर उक्त वेस्टेज जमीन किसी के नाम पर होगा तो नरेश माझी के नाम पर होगा राखी राय के नाम पर कैसे हो सकता है वो नरेश माझी की कौन लगती है

वहीं इस मामले में राखी राय का दावा है के उक्त जमीन कोई नरेश माझी या फिर वेस्टेज नही उक्त जमीन उनके खुदके नाम पर है यही कारण है के उनके जमीन को खरीदने के लिए ना जाने कई लोग दौड़ रहे है और उक्त जमीन को मोटी रकम देकर खरीदना चाहते है पर वो उक्त जमीन को (Asansol News) अभी फिलहाल बेचना नही चाहती जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह के अफवाह फैलाकर मेरी जमीन को दखल करने का इरादा बना रहे जिसको हम होने नहीं देंगे मेरे जमीन को कोई और क्यों दखल करेंगे उन गांव वालो को तो कहा गया कि उनको शौचालय के लिए मैं अलग से जहां भी बोलो वेस्टेड जमीन में गरीबों असहाय लोगों के लिए शौचालय बना दूंगा क्योंकि मैं भी गरीबों का हेल्प करते आ रहा हूं और करते रहूंगा मैं भी एक समाज सेविका हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *