ASANSOLBengali News

Lockdown को लेकर पुलिस की सख्ती, चटकाई लाठी

video by tunka saha

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  लॉकडाउन के पहले दिन ही पुलिस ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया।  समय सीमा के बाद भी दुकान खुली रहने से आसनसोल में पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस ने आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत महिशिला कॉलोनी स्थित खुदीराम मूर्ति के निकटसब्जी व मछली मंडी में अभियान चलाया. दुकानों को खुला रखने पर लाठियां चटकाकर सभी दुकानों को बंद करा दिया गया

photo by souradeepto

दरअसल, लॉकडाउन को लागू कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कई जगहों पर कार्रवाई की.पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद दुकान को खुला रखने के कारण अभियान चलाया गया.   इस दौरान आसनसोल बस स्टैंड से सटे जीटी रोड पर डीसी ट्रैफिक आनंद राय, एसीपी केपी महतो,ओसी ट्रैफिक तापस कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने सभी वाहनों की जांच की और सही दस्तावेज देखकर ही जाने दिया। नहीं तो उन सभी कारों को वापस भेज दिया गया, जिनके पास दस्तावेज नहीं थे। यहां तक ​​कि कुछ दोपहिया वाहनों पर हेलमेट और कागजात नहीं होने पर कार्रवाई की गई। बर्नपुर में भी पुलिस ने दुकानों को निर्धारित समय के बाद खुला रहने पर बंद कराया। 

photo by gufran at BURNPUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *