रहमतनगर में ईद मिलन का आयोजन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर के रहमतनगर इलाके मे ईद मिलन समारोह का शनिवार की देर शाम आयोजन किया गया जहां रहमतनगर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मह इब्राहीम हुसैन कादरी सहित तमाम स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे । अंजुमन इसलाहिया कमिटि की तरफ से आयोजित इस ईद मिलन समारोह के दौरान लोगों ने एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी । इस मौके पर इमाम साहब ने सबको ईद की बधाई दी ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210516-WA0047-500x231.jpg)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसलाम मे सफाई बरतने पर खासा जोर दीया गया है । इसी वजह से खासकर इस कोरोना काल मे सबको साफ सफाई बरतने की जरूरत है । इसके साथ ही उन्होंने सभी से कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशो का पालन करने की अपील की ।