कोरोना से बचाव के लिए भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा मास्क वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना (covid-19) के रोकथाम के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के संकल्प मिशन – 2 के तहत दयानंद विद्यालय स्काउट ग्रुप, पश्चिम बर्धमान जिला के रोवर देवाशीष दत्ता एवं स्काउट दयाल सरन ने जागरूकता अभियान चलाते हुए 150 मास्क, रामधनी मोर, डी.ए.वी. स्कूल एवम् आसनसोल बस स्टैंड में राहगीरों में वितरण किया।
उन्होंने यह बताया कि यह मास्क उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बनाकर जरूरतमंदों में बांटा। D.O.C नरेश ठाकुर सहित स्काउट मास्टर सुनील ठाकुर, मृत्युंजय दास एवं विक्रम राजक द्वारा उन्हें बधाई दी गई।