ASANSOLASANSOL-BURNPURLatest

बर्नपुर में Jumbo Hospital का इस्पात मंत्री ने किया उद्घाटन, जानें इलाज का कितना लगेगा शुल्क

SAIL-ISP द्वारा किया गया है निर्माण, हेल्थ वर्ल्ड करेगी संचालन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: सेल (SAIL) आईएसपी (ISP) द्वारा बर्नपुर न्यू टाउन में कोविड अस्पताल (Jumbo Hospital) का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने वर्चुअल तौर पर किया। उद्घाटन के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, SAIL Chairperson सोमा मंडल, आइएसपी के सीईओ एवी कमलाकर, एडीएम, विधायक अग्निमित्रा पाल, ईडी वर्क्स एके सिंह, ईडी पर्सनल अनूप कुमार, सीजीएम सुष्मिता राय, सीजीएम देवब्रत घोष,इंटक के मीडिया प्रभारी श्रीकांत साह सहित अन्य मौजूद थे। सेल आइएसपी की ओर से न्यू टाउन के छोटादिघारी विद्यापीठ स्कूल को विकसित कर कोरोना मरीजों के लिए जंबो अस्पताल बनाया गया है। आदि थे.

ऑक्सीजन के कंट्रोल यूनिट के पास ही ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफलिंग करने का प्वाइंट बनाया गया है। अस्पताल में हमेशा 20 सिलेंडर ऑक्सीजन का स्टॉक रहेगा। गौरतलब है कि सेल (SAIL) द्वारा आसनसोल एवं दुर्गापुर में इस तरह के अस्पताल (Jumbo Hospital)  का निर्माण युद्धस्तर पर किया गया है। फिलहाल 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है। दोनों जगह 500-500 बेड के अस्पताल बनाने की योजना है।

Jumbo Hospital

read also Narada मामले पर हाईकोर्ट में ढाई घंटे चली सुनवाई, पढ़ें कैसे-क्या हुआ

साधारण बेड के लिए 3 हजार और आइसीयू के लिए 5 हजार रोजाना शुल्क

हेल्थ वर्ल्ड के निदेशक डा. अरुणांशु गांगुली ने कहा कि सेल आईएसपी ने काफी अच्छा अस्पताल काफी समय में तैयार किया है। राज्य सरकार के सहयोग से इसे संचालन का जिम्मा मिला है। यहां 67 कर्मी रहेंगे। इस तरह का अस्पताल दुर्गापुर में भी बनेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शुरु के 4 से 9 दिन काफी महत्वपूर्ण होते है। यही इलाज का सबसे जरूरी दौर है। वहीं जिस मरीज को आक्सीजन या वेंटिलेशन की जरूरत होती है, उसकी स्थिति समझिये काफी खराब है। यहां साधारण बेड के लिए रोजाना 3 हजार रुपये शुल्क देना होगा। वहीं आईसीयू में फिलहाल 5 हजार रुपये प्रतिदिन का शुल्क है। जो सिर्फ यहां इलाजरत मरीजों के लिए ही उपलब्ध होगा।

read also Covid-19 Update : Daily recoveries outnumber daily new cases for the 6th consecutive day 

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *