PBDCCI ने टीकाकरण की गति बढ़ाने का डीएम से किया अनुरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (PBDCCI)के महासचिव जगदीश बगड़ी ने जिला शासक विभु गोयल से आग्रह किया कि जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जाए। डीएम ने आश्वस्त किया कि वैक्सीन की उपलब्धता पर सभी को टीका दिया जाएगा। संभावना है कि आगामी कुछ दिनों में स्थिति सामान्य होगी। जगदीश बागड़ी ने कहा कि अब जब यह तय कर दिया गया है कि दूसरा टीका तीन महीने से पहले नहीं लगना है। तो इस परिस्थिति में 18-44 वर्ष वालों को शीघ्र टीकाकरण किया जाना चाहिए ।




read also बर्नपुर में Jumbo Hospital का इस्पात मंत्री ने किया उद्घाटन, जानें इलाज का कितना लगेगा शुल्क