LatestNational

AIR INDIA पर साइबर हमला, 45 लाख यात्रियों की पर्सनल जानकारी चुराई गई

बंगाल मिरर, एस सिंह: सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (AIR INDIA) के यात्रियों का डेटा लीक (DATA LEAK) होने का मामला सामने आया है। एयर लाइन के डेटा सेंटर पर साइबर हमला (CYBER ATTACK) हुआ था, जिसके जरिए डेटा चोरी हुआ। यह हमला इसी साल फरवरी का है लेकिन एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी अब दी है।

INDIGO अंडाल एयरपोर्ट

अगस्त 2011 और फरवरी 2021 के बीच हुई डेटा चोरी

इस संबंध में कंपनी ने बताया है कि इस साइबर हमले में यात्रियों की पर्सनल जानकारी चुराई गई। इसमें करीब 45 लाख यात्रियों का डेटा चुराया गया है। इनमें देश और विदेश के यात्री शामिल हैं। एयर इंडिया ने कहा है कि यह साइबर हमला अगस्त 2011 और फरवरी 2021 के बीच हुआ।

हमले की जानकारी मिलते ही जांच की गई शुरू

एयर इंडिया ने बताया है कि साइबर हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत इसकी जांच की गई है। हमले से प्रभावित सर्वरों को सुरक्षित किया गया है। क्रेडिट कार्ड धारकों से सम्पर्क किया गया है और उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई है। एयर इंडिया एफएफपी प्रोग्राम के पासवर्ड को रीसेट कर दिया गया है।

Read ALSO एयरोसोल और ड्रॉपलेट्स हैं कोरोना वायरस फैलने के प्रमुख कारण, ऐसे करें बचाव, भारत में आधी आबादी अभी भी नहीं पहनती मास्क 

Read Also DRDO ने सेरो सर्वेक्षण में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए DIPCOVAN किट विकसित की, 75 मिनट में जांच के रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *