हिन्दी जनकल्याण मंच ने लगाया वाटर कूलर, मंत्री ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल : राज्य के विधि, कानून व पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक ने रविवार को आसनसोल शहर के बीएनआर मोड़ के पास शुद्ध एवं शीतल पेयजल यंत्र का उद्घाटन किया। आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के तरफ से शुद्ध एवं शीतल पेयजल यंत्र लगाया गया है। दरअसल जिस जगह पर पेयजल यंत्र लगाया गया है वहां सामान्य दिनों में बड़ी संख्या की भीड़ रहती हैं। रोज बाहर से भी काफी संख्या में लोग यहां आते हैं। ऐसे में पेयजल यंत्र लग जाने से उन्हें शुद्ध पानी की सुविधा मिलेगी। मंत्री मलय घटक ने आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन सिर्फ हिंदी भाषियों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए निरंतर कार्य करते रहते है।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के पास शुद्ध एवं शीतल पेयजल यंत्र लगाया गया है। जहां लोग बसों की प्रतीक्षा करते हैं। ऐसे में पहले जो उन्हें पेयजल की समस्या होती थी वह अब दूर हो जाएगी। इस मौके पर तृणमूल नार्थ ब्लाक एक के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, भानु बोस, संपा कोनार, हिंदी जन कल्याण मंच के अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव रामाधार सिंह, मनोज रजक. मुकेश झा, शैलेंद्र सिंह, माधव दास, श्रीकांत के साथ सैकड़ो तृणमूल कर्मी मौजूद थे।
Read Also लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस अधिकारी ने गाया गीत कोरोना को हरायेंगे हम