मंत्री मलय घटक के माध्यम से दी सीएम रिलीफ फंड में सहायता
RLK नर्सिंग होम के संरक्षक राकेश केडिया ने दिया 21 हजार का चेक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज RLK नर्सिंग होम के संरक्षक राकेश केडिया ने कोविड महामारी के लोगों के सहायता हेतु प्रदेश के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के हाथों में 21000 का एक चेक ममता बनर्जी रिलीफ फंड के नाम का सौंपा। इस मौके पर राकेश केडिया बिलाल खान मुकेश झा एवं बिट्टू वर्मा उपस्थित थे।
चेक सौंपने के बाद राकेश केडिया ने मीडिया से कहा कि वार्ड नंबर 44 में दो-तीन दिन पहले ही हेल्थ डिपार्टमेंट और आरएलके नर्सिंग होम की सहयोग से फ्री में लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया। पूरे कोविड काल में कुछ ना कुछ कार्यक्रम नर्सिंग होम की तरफ से कराया जाता है जब किसी भी बड़े हॉस्पिटल में पेशेंट को एडमिशन नहीं मिलता है तो हमारा नर्सिंग होम सभी के लिए खुला हुआ है हम लोगों से जो बन पड़ता है उनका इलाज करते हैं बहुतो लोग यहां से ठीक हो कर गए हैं। हम लोग यहां गरीबों की सेवा और मदद करते हैं। और यह सब काम ममता बनर्जी एवं मलय घटक से अनुप्रेरणा पाकर करते हैं। मंत्री जी भी हमारा सहयोग हर समय करते हैं।