ASANSOL

Asansol पूर्व रेलवे में पहला स्‍टेशन, जिसे Green Station ‘प्‍लैटिनम रेटिंग’ हासिल हुई

पूर्व रेलवे के आसनसोल स्टेशन ने सीआईआई द्वारा प्रतिष्ठित आईजीबीसी ग्रीन रेलवे स्टेशन प्लैटिनम रेटिंग प्राप्त किया

·

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल, 24 मई,2021 :आज (24 मार्च 2021 को) सीआईआई (कॉनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) द्वारा पूर्व रेलवे के आसनसोल स्टेशन को प्रतिष्ठित “आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) (IGBC) ग्रीन रेलवे स्टेशन प्लैटिनम” रेटिंग प्रदान की गई। पूर्व रेलवे में आसनसोल पहला स्टेशन है जिसे रेलवे स्टेशन के लिए प्लैटिनम रेटिंग प्राप्त हुआ है।

asansol station

सितंबर,2019 से इस प्रकार के प्रमाणपत्र की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही आसनसोल स्‍टेशन द्वारा ऊर्जा-सक्षमता और पर्यावरण-संरक्षण हेतु विविध प्रकार के उपायों पर कार्य होने लगा। श्री सुमित सरकार /मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के बहुआयामी नेतृत्‍व में यह एक बड़ी मुहिम थी। उनमें में निम्‍नलिखित कुछ प्रमुख उपाय किए हैं-

asansol station

Ø स्‍टेशनों के दोनों तरफ के जंगलों को हटा कर इकोलॉजिकल पार्क विकसित किए गए।

Ø ‘स्‍टेशन केंद्रित’ परिकल्‍पना के तहत ‘रेस्‍टुरेंट ऑन ह्वील’,स्‍टेज, बैठने का स्‍थान ‘रि-साइकलिंग फव्‍वारे’ आदि के साथ स्‍टेशन को विकसित किया गया है।

Ø ‘स्‍टेशन केंद्रित’ परिकल्‍पना के तहत सर्ककुलेटिंग एरिया में स्‍क्रैप से बनी कलात्‍मक सामग्रियों के साथ इकोलॉजिकल पार्क को सु्ंदर बनाया गया। सभी सामग्रियाँ रेल कार्मिकों द्वारा परिकल्‍पित किये गये और निर्मित बनाये गये।

Ø सौर ऊर्जा जैसे गैर-परंपरागत ऊर्जा-स्रोतों का उपयोग करते हुए धन एवं परंपरागत ऊर्जा स्रोतों में बचत की गयी।

Ø नाली निकास प्रणाली (एसटीपी) संयंंत्र केे जरिए स्‍टेशनों में प्रयुक्‍त जल की रि-साइक्लिंग की गयी ।

Ø कोचिंग कॉप्‍लेक्‍स में प्रयुक्‍त जल को ‘इफ्लूएंट ट्रिटमेंट प्‍लांट(ईटीपी) के जरिए रि-साइक्लिंग की गयी ।

Ø कन्‍वर्टर के माध्‍यम से स्‍टेशन से प्राप्‍त प्‍लास्‍टिक की सामग्रियों और कचरे को की रि-साइकिलिंग की गयी।

Ø स्‍टेशन में वर्षा-जल के संग्रहण की व्‍यवस्‍था की गयी।

Ø इसे देश के सबसे अच्‍छे स्‍टेशनों में से एक बनाने के लिए स्‍टेशन के भीतरी और बाहरी भाग को सौंदर्यीकृत किया गया।

Ø ग्रीन रेटिंग प्रमाणपत्र के लिए आइजीबीसी के निर्धारित सभी मानकों का अनुपालन किया गया।

यहाँ यह भी उल्‍लेखनीय है कि आसनसोल स्‍टेशन को पहले ही आइएसओ 9001, 14001, 45001 प्रमाण पत्रों से सम्‍मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *