YAAS को लेकर जिला प्रशासन, नगरनिगम अलर्ट
हेल्पलाइन नंबर (AMC) 70479001875, (DISTRICT) 7719377433, 8653999902
बंगाल मिरर, आसनसोल : चक्रवात यस (YAAS) को लेकर जिला प्रशासन से लेकर नगरनिगम सभी अलर्ट हैं। आसनसोल नगरनिगम में चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक में बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, तबस्सुम आरा, श्याम सोरेन, दिव्येंदु भगत, मीर हासिम, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव समेत सभी को बोरो के सहायक अभियंता आदि मौजूद थे। वहीं नगरनिगम तथा जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग माइकिंग भी करायी जा रही है।
अमरनाथ चटर्जी एवं अभिजीत घटक ने बताया कि चूंकि पश्चिम बर्द्धमान जिला भी (YAAS) प्रभावित जोन में है। इसलिए जिला प्रशासन के साथ नगरनिगम भी विशेष रूप से अलर्ट है। हर बोरो में गैंग बनाई गई है। पेड़ कटाई के लिए मशीन खरीदा गया है। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है। लोगों को आपात स्थिति में पुनर्वास की व्यवस्था है।(YAAS) हेल्पलाइन नंबर 70479001875 जारी किया गया है। जिसे पर 24 घंटे सहायता मिलेगी। वहीं निगमायुक्त नितिन सिंघानिया भी पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है। वह मंगलवार को अंतिम समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7719377433, 8653999902