रानीगंज में मासूम से दुष्कर्म, तांत्रिक पर आरोप, फरार
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : रानीगंज में एक चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप एक तांत्रिक पर लगा है। घटना रानीगंज के वार्ड नंबर 36 के सालडांगा बरदही विकास नगर इलाके में बुधवार रात हुई. घटना के संदर्भ में पता चला है कि एक चार वर्षीय बच्ची को पड़ोसी 42 वर्षीय तांत्रिक रोबिन गोराई ने टीवी दिखाकर और बिस्कुट खिलाकर दुष्कर्म किया. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। देर रात पीड़िता के परिजनों ने रानीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. हालांकि खबर फैलते ही 42 वर्षीय रॉबिन गोराई इलाके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। शारीरिक परीक्षण के बाद गुरुवार को नाबालिग को आसनसोल जिला न्यायालय ले जाया गया.
read also Jamuria अंजुमन वेलफेयर ने फ्री ऑक्सीजन सेवा शुरू की, विधायक ने किया उद्घाटन