ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

शिल्पांचल में ब्लैक फंगस की दस्तक !

बंगाल मिरर, आसनसोल। शिल्पांचल में ब्लैक फंगस  के पहले मरीज पाये जाने का संदेह है. गुरुवार को आसनसोल जिला अस्पताल में एक मरीज को भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने बताया कि चित्तरंजन  निवासी एक महिला को  14 मई को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुधवार से उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी आंखों के नीचे काले धब्बे पाए गए। जिला अस्पताल आने के बाद यहां के डॉक्टरों से चर्चा कर ब्लैक फंगस पर हमला करने के शक में उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज को नोडल अस्पताल के रूप में भेजकर संदिग्ध मरीज को मेडिकल कॉलेज भेज रही है.

red also दक्षिण बंगाल में Black Fungus की दस्तक, तीन मरीज इलाजरत ! 


read also BLACK FUNGUS की रोकथाम को लेकर AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *