ASANSOL

मंत्री ने ली यास प्रभावितों की जानकारी, मदद का निर्देश

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : यास चक्रवात (Cyclone Yaas) के कारण जिले में प्रभावित हुए लोगों को हुई क्षति का आकलन करने तथा उनको परेशानी न हो इसे लेकर राज्य के कानून व पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ( Minister Moloy Ghatak) ने आसनसोल राहालेन स्थित टीएमसी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक ने कहा कि राज्य में मां माटी मानुष की सरकार है। किसी भी जरूरतमंद लोगों को कोई कमी न हो इसे ध्यान में रखते हुए मंत्री मलय घटक ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राहत कार्य संबंधित जानकारी ली।

उन्होंने कहा कर्मियों को निर्देश दिया कि जो लोग चक्रवात से प्रभावित हुए है, उन्हें हर हाल में सहयोग करना है। उन्होंने कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों के बीच जाने को कहा । अभिजीत ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवात की स्थित पर लगातार नजर रखे हुए है। उनके दिशा निर्देश पर राज्य के सरकारी अधिकारी भी पूरी तत्परता के साथ जुटे हुए है। पार्टी के कार्यकर्ता भी लोगों की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है ताकि किसी भी इंसान को कोई दिक्कतें न हो। इस दौरान अनिमेष दास. शाहिद परवेज समेत अन्य मौजूद थे। 

Read Also जिसे मृत समझकर करने जा रहे थे अंतिम संस्कार, वह निकली जिंदा

read also जानें कब होगी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा, मुख्यमंत्री की घोषणा डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *