PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

पांडवेश्वर और जामुड़िया विधायक को सम्मानित किया सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी-सिख वेलफेयर सोसाइटी ने

 सात लाख की लागत से बहुला गुरुद्वारा में शेड का निर्माण होगा: नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती             

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर :  मंगलवार के दिन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,सिख वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से बहुला गुरुद्वारा ,गायघटा गुरूद्वरा, उखड़ा गुरुद्वारा में सिख संगतों को दिया गया राशन का किट ,बहुला गुरुद्वारा में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह और पांडेश्वर विधायक नरेन चक्रवर्ती भी पहुंचे यहां पर दोनों विधायकों को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में पाण्डेस्वर विधायक नरेंन चक्रवर्ती ने कहा यहां पर हमने सुना है पहले विधायक गुरुद्वारा में कार्य करवाने का आश्वासन देकर गए थे सो उन्होंने पूरा नहीं किया इसीलिए अगले 15 दिनों के अंदर सात लाख की लागत से यहां कार्य शुरू किया जाएग,

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जगदीश सिंह की अगुवाई में यह कार्य सुचारू रूप से चल रहा है उक्त बातें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कही एवं और कहा जिन भी किसी को किसी भी तरह की इस कोरोना महामारी में मदद की जरूरत हो ओ लोग हिचक ना करें उनको मदद के लिए हम लोग खुद घर पहुंच जाएंगे,,

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव तरसेम सिंह ने कहा लगातार करीब 2 महीने होने चले हैं हम लोग मानवता की सेवा में लगे हुए हैं और इसका जो प्रयास है निरंतर जारी रखे हुए हैं ,संस्था के मीडिया प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहां हम लोग ऑक्सीजन मेडिसिन रासन सैनिटाइजर मास्क के द्वारा जगह जगह गुरुद्वारों में जाकर मानवता की सेवा में लगे हैं और हम लोगो ने नॉन सिख भाइयों के लिए कुछ दिन पहले मंत्री मलय घटक के हाथों खाद्य सामग्री दी है यह सब गुरु नानक साहिब जी की देन है और उन्हीं की दी हुई पैसों से हम लोग सेवा कर रहे ,

संस्था के मीडिया प्रवक्ता निर्मल सिंह ने कहा रूपनारायणपुर गुरुद्वारे में हम लोगों ने भी राशन आज पहुंचाया है वहां भी गुरूनानक जी का लंगर सूखा जारी है संस्था के उपप्रधान लखविंदर सिंह ने कहा कुछ दिन बाद हम लोग शुक्रवार को दुर्गापुर के विभिन्न गुरुद्वारों में जाकर यही सेवा करेंगे और भी किसी गुरुद्वारे को या जरूरतमंद लोगों को सेवा की जरूरत पड़े जरूर उनके पास पहुंचेंगे इस लोक भलाई सेवा में मोंगिया स्टील के मालिक गुणवंत सिंह मोंगिया, महेंद्र सिंह सलूजा बर्दवान, दलजीत सिंह सलूजा टोयोटा मोटर , गुरमीत सिंह सलूजा टायर बीकेटी ,सूरज सिंह बग्गा, गुरु सिंह चौधरी ,गुरमीत सिंह होरा, सुरेंद्र सिंह सलूजा, सतपाल सिंह ,बबलू अरोड़ा सुखमणि डेवलपर ,मक्कड़ फैमिली ,जगदीश सिंह संधू, हरजीत सिंह बग्गा कुलदीप सिंह सलूजा ,दलजीत सिंह पप्पू के सहित अन्य सदस्य इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने में सहयोग कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *