Breaking : Madhyamik-उच्चमाध्यमिक 2021 की परीक्षा रद, CM ने की घोषणा
बिना परीक्षा के 21 लाख परीक्षार्थियों का मूल्यांकन कैसे होगा सात दिनों में बताया जायेगा
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : जनता से राय लेने के बाद राज्य सरकार ने माध्यमिक (Madhyamik Exam 2021)और उच्च माध्यमिक की परीक्षा रद करने की घोषणा की। राज्य सरकार ने परीक्षा को लेकर ई-मेल में आम जनता की राय मांगी थी. उस राय के आधार पर निर्णय लिया गया , मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की। राज्य सरकार को 34,000 ई-मेल प्राप्त हुए थे. वहीं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के 21 लाख विद्यार्थियों के लिए 7 दिनों के भीतर बताया जाएगा कि मूल्यांकन कैसे करना है.
माध्यमिक-उच्च माध्यमिक परीक्षा का मूल्यांकन सीबीएसई और आईसीएसई और आईएससी के संयोजन में की जानी चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि कोई कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनमत को महत्व देते हुए यह फैसला लिया गया है. एक्सपर्ट कमेटी की सलाह है कि इस साल परीक्षा न करें। 83 फीसदी लोग परीक्षा न देने के पक्ष में हैं. आम लोगों ने ई-मेल के जरिए अपने विचार व्यक्त किए हैं. कुल 34,000 ई-मेल आम जनता तक पहुंचे हैं. छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस साल परीक्षा होगी या नहीं, इस बारे में कोई सीधा फैसला किए बिना सरकार ई-मेल में आम लोगों की तरह जानना चाहती थी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विस्तार से बात की थी कि कैसे कोरोना की स्थिति में परीक्षा की जाएगी, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था। यही कारण है कि राज्य की जनता आखिर में क्या चाहती है, यह जानने के लिए राज्य सरकार ने ई-मेल पर राय मांगी थी। दो दिन में आम लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। राज्य सरकार उस राय के आधार पर निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए.