ASANSOLASANSOL-BURNPUR

SAIL में हड़ताल को जोरदार बनाने का आह्वान

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नुपुर :  आज दिनांक10 जून 2021 इंटक बर्नपुर के कार्यायल में सेल आईएसपी के पांचों यूनियन की एक संयुक्त बैठक इंटक नेता हरजीत सिंह के नेतृत्व में हुई। जिसमें मुख्यत: कल सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की मीटिंग में लिये गए स्थायी एवं ठीका कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण, की मांग के लिए हड़ताल निर्णय को सेल आईएसपी के प्लांट में सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई। सभी यूनियन के शिर्ष नेतृत्व ने एक स्वर में हड़ताल को सफल बनाने के लिए कमर कसने के काम किया है।

इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि 54 माह से सेल कर्मियों का वेतन पुनारिक्षण का मामला बाकी है, कई NJCS बैठक सेल मैनेजमेंट की तानाशाही की वजह से बिफल हो गयी अब पूरे सेल परिवार के हज़ारों कर्मियों को सेल मैनेजमेंट के अड़ियल और केंद्र सरकार के सुस्त रवैये ने आज मजबूर कर दिया है कि वो अपने उचित हक़ के लिए एकजुट होकर इस तानाशाही मैनेजमेंट ओर गूंगी बहरी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोले और तय कार्यक्रम के अनुसार सभी पांचो यूनियन 14 जून को सेल चैयरमेन और लेबर कमिश्नर को आगामी 30 जून को होने वाली राष्ट्रीय ब्यापि सेल हड़ताल की अधिसूचना सौपेंगी।

28 जून को पूरे आईएसपी में काला झंडा , और काली पट्टी लगाकर अपने बिरोध के स्वर को मजबूत करेंगे।29 जून एक दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल सभी मिलकर करेंगे। और30 जून को एकसाथ सेल के हरेक छोटे बड़े सभी यूनिट में हड़ताल करके चक्का जाम करेंगे ।।आज के मीटिंग में इंटक की ओर से  हरजीत सिंह, अजय रॉय,मोहम्मद अनवर, अजय दुबे, सीटू से  सुभासिष बसु, सोरेन चटर्जी एटक से श्री सी सिंह, प्रदीप साहू, bms से  विजय कुमार, अमित सिंह hms से खुरदीश खान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *