बराकर में मना लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : दलित एवं पिछड़े वर्ग के मसीहा तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का शुक्रवार को बराकर स्टेशन रोड के आलू गद्दी के निकट उनके फेन द्वरा 74 जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर गरीबो को खिचड़ी खिलाया गया । इस अवसर पर डाक्टर मुरलीधर यादव ने कहा कि बिहार में दलित और पिछड़े वर्ग को मजबूती के साथ उनको हक दिलाने वाले लालू प्रसाद यादव हमेशा संघर्ष करते रहे । शोषित समाज के उथान में उन्हें नया मार्ग दिखाने में अहम भूमिका निभाई है ।
इस अवसर पर समाज सेवी रामेश्वर भगत ने कहा कि मुझे लालू यादव बहुत पसंद है उनकी हस मुख छवि मुझे बहुत अछि लगती है औऱ वह हमेशा गरीबो के मसीहा रहे है ।इस अवसर पर रामप्रीत यादव ,टुनि लोहिया ,संजीब यादव ,सुरेंद्र यादव ,अनुज यादव,राजा यादव मनमोहन साव उर्फ मोनू,,जीतू ठाकुर,अजय यादव, आदि उपस्थित थे ।