बर्नपुर से गांजा समेत 2 गिरफ्तार, हेरोइन के साथ पकड़ाये तीनों गये रिमांड पर
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर नशा कारोबार के खिलाफ अभियान जारी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : असनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर के निर्देश के बाद शिल्पांचल में नशे के कारोबार पर नकेस कसने के लिए लगातार अभियान जारी है। इस कड़ी में श्रीपुर फांड़ी प्रभारी मानब घोष को खबर मिली कि कुल्टी के 3 ड्रग्स तस्कर नेशनल हाईवे होकर नशा का खेप रानीगंज में देने जा रहे है पुलिस ने जाल बिछाकर बीती रात नेशनल हाईवे जे के नगर के पास एक आपची बाइक को पकड़ा एवंग उसपर सवार 3 लोगों की तलाशी ली जिनके पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की जिसकी कीमत लाखों में है वहीं पकड़े गए ड्रग्स तस्कर की पहचान नियामतपुर के बाबन बनर्जी, ऋषि यादव एवंग कुल्टी निवासी रंजन चौधरी के रूप में हुई,
पुलिस ने तीनों को नारकोटिक्स एक्ट के धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर शुक्रवार को असनसोल के एडीजे तृतीया अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेड लाइट एरिया की ड्रग्स की मल्लिका मैना साहा को कुल्टी पुलिस ने पहले 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है एवं पूरे शिल्पांचल में ड्रग्स रैकेट का खुलासा अब मैना कर रही है । यह गिरफ्तारी भी उसी दिशा की एक कड़ी है इससे यह पता चलता है कि ड्रग्स रैकेट किस तरह सुनियोजित तरीके से रेड लाइट एरिया से संचालित किया जा रहा है
Read Also : BJP नेता फिर से मुंगेरीलाल का सपना देख रहे, नगरनिगम चुनाव में भी टीएमसी भारी बहुमत से जीतेगी : दासू
हीरापुर थाना पुलिस के प्रभारी प्रसेनजित राय को खबर मिली कि बिहार से बर्नपुर के न्यू टाउन इलाका में गाँजा आ रहा है बीती रात पुलिस ने न्यू टाउन से लेकर इस्को बाई पास रोड में जाल बिछाकर रखा था तभी अंधेरे में इस्को बाई पास रोड में दो लोग बोरा में कुछ लेकर जा रहे थे तलाशी लेने पर दोनों बीरों में 30 किलो गाँजा बरामद हुआ इतना गाँजा देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए पकड़े गए तस्करो की पहचान न्यू टाउन रोड नंबर 10 निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ जित्तू एवं धरमपुर निवासी शैख़ नवाब जे रूप में हुई पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को असनसोल एडीजे के त्रितया अदालत में चलकं किया जहां अदालत ने उनकी जमानत अर्जी रद्द कर उन्हे जेल भेज दिया