श्रीपुर फांड़ी पुलिस ने ड्रग्स समेत नियामतपुर के 3 को दबोचा
बंगाल मिरर, सोनू : शिल्पांचल को नशे की चंगुल से मुक्त करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। कुल्टी पुलिस के बाद अब श्रीपुर फांडी के प्रभारी मानव घोष के नेतृत्व मे एक अभियान चलाया गया। श्रीपुर पुलिस ने जेके नगर मोड़ इलाके से नियामतपुर के कुलतोड़ा निवासी बाबन बनर्जी, कुल्टी के राजेश चौधरी और नियामतपुर घाटी गली के ऋषि यादव को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। श्रीपुर पुलिस को काफी दिनों से इलाके मे नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश थी।आखिरकार एक गुप्त सूचना के आधार पर श्रीपुर पुलिस ने इन नशे के तस्करो को धर दबोचा। पुलिस अब तीनो से पूछताछ मे जुट गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह लोग लालगोला से हेरोइन ला रहे थे।