मंत्री ने लिया निर्माणाधीन कार्यालय का जायजा, की बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल शहर के राहालेन मोड़ पर तृणमूल कांग्रेस के नए कार्यालय का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है । राज्य के कानून व पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक शुक्रवार की रात निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे ।
उनके साथ एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी भी मौजूद थे। उन्होंने निर्माण कार्य को देखा और कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान शाहिद परवेज समेत अन्य मौजूद थे।
गौरतलब है कि चुनाव से कुछ दिनों पहले ही शाहिद परवेज कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए थे। जिसके बाद यह कार्यालय भी तृणमूल के अधीन आ गया। चुनाव के बाद यहां भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है । चर्चा है कि यहां भव्य तृणमूल कार्यालय बनने वाला है