ASANSOL

नगरनिगम को दिये पांच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, मंत्री ने राज्य को कोरोना मुक्त करने का किया आह्वान

बंगाल मिरर, आसनसोल : एक निजी संस्था ने सीएसआर के तहत आसनसोल नगर निगम को पांच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर राज्य के विधि, कानून व पिडब्लूडी मंत्री मलय घटक को सुपुर्द किया। मौके पर निगम प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, प्रशासक बोर्ड सदस्य अभिजित घटक, तबस्सुम आरा, पूर्णशशि रॉय, मीर हासिम, श्याम सोरेन, अंजन शर्मा, दिब्येंदु भगत, पूर्व पार्षद अनिमेष दास मौजूद रहे।

मंत्री मलय घटक ने निजी ग्रुप की और से प्रदान की गयी पांच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के लिए उन्हें धन्यवाद किया और कहा की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपील के बाद राज्य के व्यवसायिक और सामजिक संगठनों द्वारा कोरोना के लड़ाई के लिए आगे आये है जो की सराहनीय है। कोरोना का स्वरुप पहले से ज्यादा खतरनाक है इसलिए इलाज की पद्धति भी बदल गयी है।

सभी को मिल जुलकर कोरोना की लड़ाई में आगे आने की जरुरत है तभी हम राज्य को कोरोना मुक्त कर संकेगे। उन्होंने बताया किऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को निगम द्वारा दिलदारनगर, बेलडांगा, चिन्मस्तिका, रोहिनारडीह और ध्रुवडांगल में स्थित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर को दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *