टीएसटीए-टीएमसीपी ने अभिजीत घटक के नेतृत्व में गरीबों में बांटा भोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में वन विष्णुपुर के सालभंगा में और श्रीपुर इलाके में वेस्ट बंगाल माध्यमिक शिक्षक समिति के शिक्षकों एवं बीबी कॉलेज तृणमूल शिक्षक परिषद के छात्रों द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन दोनों जगह कराया गया। श्रीपुर में आसनसोल नगर निगम के बोर्ड मेंबर अभिजीत घटक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/avijit2-500x232.jpg)
इस अवसर पर अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में कोई भूखे पेट ना सोए जो हम लोगों को देखना है इसके लिए देवाशीष घटक फाउंडेशन और मलय घटक के द्वारा जगह जगह खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। सरकार द्वारा सभी गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है। यहां पर आकर देखा कि शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा खाना बनाकर लोगों को खिलाया जा रहा है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।
इस अवसर पर शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी जय देव विश्वास बैजनाथ मिश्रा मुकेश झा गांधी प्रसाद नोनिया महेश विंद मोहम्मद इमरान राजेश पासी श्रीकांत दास एवं छात्रों में अभिनव मुखर्जी, शिलादित्य, चंदन यादव, सौरभ, टिलन, माली, देव मुख्य रूप से उपस्थित थे
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/avijit1-500x225.jpg)