कुल्टी में वैक्सीनेशन की पूर्व डीजीएम ने की पहल
बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी : कुल्टी सेल में कार्यरतकर्मी एवं उनके परिवारों को वैक्सीनशन को लेकर कुल्टी सेल के पूर्व डीजीएम केके तिवारी ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने बताया की कुल्टी में वैक्सीनशन को लेकर जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ0 माजी के साथ वार्तालाप किया । वही बंगाल के कई मंत्री एवं अधिकारियों से भी बात चीत की है। जहां उन्होंने 500 यूनिट वैक्सीनशन का वादा भी किया है। इस दौरान तिवारी ने कहा कि अगले चार से पाच दिनों में कुल्टी के आईजी अस्पताल में वैक्सीन देने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/06/img-20210614-wa02718222582505538319260-edited.jpg)
साथ ही उन्होंने सेल के ऊपर भी तीखा हमला बोला । उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे सेल के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में मैंटेनेंस की काफी समस्या है । जिसका सेल को कोई ध्यान तक नही है। हमने अपने डीजीएम काल मे क्षेत्र के विकास के साथ रख रखाव का भी पूरा ध्यान रखा था। इस कोरोना काल मे सेल से जो पानी की आपूर्ति की जाती है। वो भी लाल रहता है। हमने अपने डीजीएम काल मे तलाव के ऊपर 12 लाख रुपए की मशीन लगवाया था जिससे पानी साफ रहे। जहां वो मशीन भी आज बन्द पड़ी है। सेल को इसपर ध्यान देनी चाहिए।