भारी मात्रा में आयुर्वेदिक दवायें जब्त, 5 गिरफ्तार
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बराकर फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास के नेतृत्व में बराकर थाना अंतर्गत हनुमान चढाई के बाउरी पारा निवाशी रितेश कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति के घर छापेमारी कर सोमवार की रात अवैध रूप से बनाये जा रहे आयुर्वेदिक दवायें जब्त की।




पुलिस सूत्रों के अनुसार कृष्णा कंपनी की अवैध आयुर्वेदिक दवाई , शहद , कफ सिरप, पेट दर्द की दवाई एंव अन्य दवाओ के साथ रितेश कुमार गुप्ता सहित अजय गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुमन रुइदास और अशोक कुमार चौधरी गिरफ्तार किया गया । पुलिस सूत्रों के अनुसार कृष्णा कंपनी लंबे समय से बिना किसी सरकारी लाइसेंस के अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाएं बाजार में बनाकर बेच रही है । बताया जा रहा है कि जब्त की गई दवाइयों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है ।