BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

स्कूटी से गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार

बंगाल मिरर, काजल मित्रा :-आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालनपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने मंगलवार रात एक व्यक्ति को 1 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. स्कूटी से गांजा की तस्करी की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद गोपाल सरकार (39) को गिरफ्तार कर लिया गया । स्कूटी और गांजा जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार  पूछताछ करने पर आरोपी स्वीकार किया कि वह पिछले दो साल से चित्तरंजन और रूपनारायणपुर इलाके में गांजा बेच रहा था. इस संबंध में मामला दर्ज कर उसे बुधवार को आसनसोल जिला न्यायालय  भेज दिया गया। 

इस संबंध में रूपनारायणपुर आईसी राहुल देव मंडल ने कहा, ”मंगलवार की रात 15 जून को हमें एक विश्वसनीय गुप्त सूत्र के माध्यम से पता चला कि एक व्यक्ति चित्तरंजन के पास स्कूटी  से आएगा। उसमें भारी मात्रा में गांजा है।” खबर मिलते ही सलानपुर थाने के सभी ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया.पुलिस ने डाबर मोड़ के सिग्नल पर स्कूटी से आये उक्त व्यक्ति को दबोचा गया।  पूछताछ के दौरान शख्स ने खुद की पहचान गोपाल सरकार (39), पिता सोमनाथ सरकार के रूप में की। वह सालानपुर के नमोकेसिया काली मंदिर का रहने वाला बताया जा रहा है. गौरतलब है कि  आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थानों की पुलिस पिछले कुछ समय से नशा विरोधी अभियान चला रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *