ASANSOL

कल्याणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : कलयाणपुर सुकांतो स्पोर्टिंग क्लब और कलयाणपुर वेल्फर सोसाइटी के सहयोग से रविवार को सुकांतो स्पोर्टिंग क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर रक्त्दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर पूर्व पार्षद अनिमेष दास, प्रबीर धर, अजय प्रसाद, मुनमुन मुखर्जी, क्लब सदस्यों में संजय बनर्जी आदि मौजूद रहे। शिविर में 10 उनिर रक्त संग्रह किया गया। दूसरी और कलयाणपुर महिला कमिटी की और से भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। संग्रह किया गया रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कर दिया गया है।

read also मुआवजा नहीं नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की मृतक के परिजनों ने, मंत्री ने दिया जांच टीम गठन का आश्वासन

read also पूर्व रेलवे ने लंबी दूरी की 52 Special Trains किया नियमित, देखें ट्रेनों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *