पूर्व रेलवे ने लंबी दूरी की 52 Special Trains किया नियमित, देखें ट्रेनों की सूची
बंगाल मिरर, एस सिंह : पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने लंबी दूरी की 52 विशेष ट्रेनें (Special Trains) या हॉलीडे स्पेशल ट्रेनों (Holiday Special) का परिचालन नियमित करने का फैसला लिया है। पूर्व रेलवे द्वारा इन 26 जोड़ी ट्रेनों को नियमित किये जाने से बंगाल ही नहीं बल्कि झारखंड, बिहार के लोगों को भी काफी सुविधा होगी। पूर्व रेलवे ने इन 52 ट्रेनों को पहले जून के अंत तक या जुलाई के एक या दो तारीख तक ही चलाने का फैसला लिया था। लेकिन अब इन ट्रेनों का परिचलान अगले आदेश तक नियमित कर दिया है।इसमें हावड़ा , सियालदह एवं कोलकाता से खुलने वाली लंबी दूरी रक्सौल, जम्मूतवी, अमृतसर, दिल्ली, आनंदविहार, गोरखपुर जानेवाली ट्रेनें शामिल है।



Special Trains किया नियमित, देखें ट्रेनों की सूची


When other short distance express trains including inter city will be restored?
we think it may be in month of july