BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

मनोज तिवारी समर्थकों समेत शामिल हुए तृणमूल में

बंगाल मिरर, सालानपुर,  काजल मित्रा :- सालानपुर प्रखंड के भाजपा नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान, रामचंद्र साव, संतोष गोरा  करीब एक सौ  समर्थकों के साथ  भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए  वह काफी समय पहले  वाममोर्चा छोड़कर  भाजपा  में  शामिल  हुए थे. अब टीएमसी में आ गये। वहीं  देंदुआ पंचायत के लेफ्ट बैंक कॉलोनी में भाजपा के पार्टी कार्यालय जो पहले से ही तृणमूल कार्यालय में तब्दील हो चुका है इस कार्यालय में बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की उपस्थिति में पार्टी का झंडा थामे 

मनोज तिवारी से जब भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे भाजपा में मजदूर संगठन के लिए काम करने गए लेकिन वहां से वे मजदूर संगठन के लिए बहुत प्रभावी भूमिका नहीं निभा सके क्योंकि उन्हें भाजपा के लिए काम करने का कोई मौका नहीं मिला। बाराबनी विधानसभा में भाजपा नेता खुद गुटबाजी की लड़ाई में व्यस्त थे. भाजपा को पता नहीं था कि आम आदमी क्या चाहता है.  इस संबंध में भाजपा के जिला युवा नेता अरिजीत रॉय ने कहा कि भाजपा एक आदर्श पर चलनेवाली पार्टी है ।अगर कोई भी भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुआ  है तो इससे भाजपा को कोई असुविधा नही होगी। इस दौरान जिलापरिषद के कर्माधक्ष व सालनपुर प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, तृणमूल महासचिव भोला सिंहशशिभूषण पांडेय, जयप्रकाश सिंह, बीर सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *