अचानक बढ़ा गारूई नदी का जलस्तर, बराकर में ऐतिहासिक मंदिर परिसर की चारदीवारी गिरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : सोमवार की शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बाद कुल्टी-बराकर में कई हिस्से जलमग्न हो गये। वहीं शाम में गारूई नदी का जलस्तर अचानक काफी बढञ गया। जिसके बाद लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने लगे। आरके डंगाल में पूर्व पार्षद दीपक साव खबर पाकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अचानक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिसके बाद लोग पलायन कर रहे है। लोगों को डर है कि कहीं रात में फिर बारिश हुई तो वह लोग फंस सकते हैं।
बेगुनिया बाजार स्थित भारत पुरातन विभाग के अधीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की बाउंड्री दीवार भारी वर्षा के कारण सोमवार की शाम को गिर गई है । जिसको लेकर कुल्टी ब्लॉक विषय हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री राम सिंह ने आसनसोल नगर निगम से अविलंब दिवार मरम्मती की मांग की है ।
श्री राम सिंह ने बताया है कि मंदिर की दीवार की मरम्मती को लेकर निगम के स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि को जानकारी दी गई है । उनहोंने बताया है कि फाड़ी से लेकर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर तक जितने भी घर और दुकान है । उनका गंदा पानी मंदिर परिसर में आता है और वहां स्थित घरों में भी नालियां का गंदा पानी मंदिर परिसर में घुस जाता है । इस संबंध में जिला प्रशासन को भी लिखित जानकारी दी गई है ।जिससे मस्जिद गली वार्ड नं 67 के कई घरों और दुकानों में पनि घुस गया ओर लोगो के कई जरूरी सामान पानी के कारण नष्ट हो गए ।उक्त मोहलले के वाहिद के घर में वर्षा का पानी घुसने के कारण घर के अंदर रखा खाने का रासन पानी आदि सब कुछ वर्षा के पानी में घुल गया ।इस दौरान उन्होंने बताया कि बारिश इतनी तीब्र थी कि समान हटाते हटाते घर के अंदर पानी घुसा ओर सभी सामान पानी मे डूब गए ओर खाने पीने के सभी सामान नष्ट हो गए ।
चितरंजन व आसनसोल की मुख्य सड़क पर पेड़ उखड़ने से लगा जाम
काजल मित्रा :- एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया है। कहीं पेड़ उखड़ने से सड़क जाम हो गई है। गली के बीच में कहीं बिजली के खम्भे, होर्डिंग, फेस्टून हैं। जिससे शहर के अलग-अलग हिस्सों में यातायात ठप हो गया है।
यही तस्वीर सालनपुर प्रखंड में अलग-अलग जगहों में देखने को मिली।
सालनपुर थाने के हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र में रांची मोड़ के समीप यूनाइटेड फ्रेंड्स क्लब के सामने चित्तरंजन और आसनसोल की मुख्य सड़क पर एक पेड़ नतीजतन, सड़क एक घंटे के लिए जाम लग गयी थी, लेकिन स्थानीय यूनाइटेड फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने सड़क से पेड़ों को हटाना शुरू कर दिया, जिससे यातायात की भीड़ बहुत कम हो गई।