करोड़ो की लागत से बना अस्पताल, विभाग की लापरवाही से नहीं मिलती है सुविधा
बंगाल मिरर, इंद्रजीत यादव, जामताड़ा : जामताड़ा के गेड़िया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करोड़ों की लागत से आलीशान भवन बना। लोगों को 24 घंटा सुविधाएं मिले इसके लिए संसाधन के नाम पर करोड़ों खर्च किए गए. लेकिन इन सबके बावजूद ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा है. एक चिकित्सक के भरोसे संचालित अस्पताल में शाम 4:00 बजने के बाद ताला लटक जाता है .
ग्रामीणों कहना है कि चार बजे के बाद अस्पताल मैं न तो डॉक्टर मिलते है और ना ही कोई मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहते हैं. जिस कारण 4 बजे के बाद इलाज तो दूर दवा भी नहीं मिल पाती है. ग्रामीणों का कहना है कि विवश होकर हम लोग गांव के झोलाझाप डॉक्टर से इलाज कराने को विवश है .आपको बता दें कि लोगों को 24 घंटा बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिले इसके लिए अस्पताल संचालन की जिम्मेवारी सिटीजन फाउंडेशन नामक एनजीओ को दी गई है. वही अस्पताल में एनजीओ की ओर से एक चिकित्सक सरिता कुमारी, तीन नर्स, एक तकनीशियन और दो सुरक्षा गार्ड पदस्थापित किए गए हैं. हालांकि आरोप है कि यह लोग भी नियमित रूप से अस्पताल नहीं आते हैं। इस संबंध में पूछने पर सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने कहा कि जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
read also CBSE 12th RESULT : 31 जुलाई तक जारी होगा, अगस्त-सितम्बर में वैकल्पिक परीक्षाएं संभव
Read Also भाजपा को चुनौती नहीं दे पाएगा तीसरा या चौथा मोर्चा : पीके