Bihar-Up-Jharkhand

जामताड़ा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक, कोविड रोकथाम के साथ विकास पर जोर

बंगाल मिरर, जामताड़ा, इंद्रजीत यादव : जामताड़ा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन मंगलवार को रीना कुमारी अध्यक्ष नगर जामताड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी रामाश्रय दास का निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा के शांति हेतु 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया। इसके बाद बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई एवं विभिन्न विषयों पर निर्णय लिया गया । बैठक के उपरांत श्रीमती रीना कुमारी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान पर चर्चा हुई और सैनिटाइजेशन, ब्लीचिंग छिड़काव, फागिंग मशीन द्वारा मच्छर रोधी दवा छिड़काव को और बेहतर रूप से करने हेतु निर्णय लिया गया ।

रीना कुमारी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बन रहे आवासों का समीक्षा की गई साथ ही जिन लाभुक द्वारा आवास अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया उसे जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगर मैं की जा रही साफ-सफाई की भी समीक्षा की गई। श्रीमती रीना कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया तथा कुछ बड़ी योजनाएं जो काफी महत्वपूर्ण है उसे भी चिन्हित कर यथाशीघ्र डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

बोर्ड की बैठक में सफाई कार्य बेहतर ढंग से करने हेतु आवश्यक यंत्र संयंत्र का क्रय का प्रस्ताव लिया गया तथा नगर पंचायत की विभिन्न वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कामदेव दास, उपाध्यक्ष चंडी चरण दे, वार्ड पार्षद चंडीदास भंडारी, ज्योत्सना देवी, अनीता देवी, मालती देवी, किरण देवी, पुष्पा कुमारी, गोउर वावरी, भुवन चंद्र धीवर, जयंती दत्ता, पवित्र माहाता, शोभना चंद्र, आलोक किस्कु, निशी कला दास, फ्रैंकलीन ब्लैक, निलेश कुमार, शिखा रानी मंडल के अलावे नगर पंचायत के पदाधिकारी, एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *