ASANSOL-BURNPURLatest

NJCS बैठक आज, कल से यूनियनों ने हड़ताल के लिए कसी कमर

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर द स्टील इंडस्ट्री( NJCS) की बैठक आज होगी। संभावना है कि इस बैठक में वेतन समझौता (SAIL WAGE REVISION) को लेकर फैसला हो जाये। गौरतलब है कि यूनियनों ने 30 जून को सेल की सभी यूनिटों में हड़ताल का आह्वान किया है। जिसके लिए 23 जून से सप्ताहव्यापी अभियान शुरू होगी इसके पहले यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में कोई फैसला न होने पर यूनियनें हड़ताल की तैयारी में जुटी हैं।

इंटक के श्रीकांत साह एवं गुरदीप सिंह ने कहा कि हरजीत सिंह के नेतृत्व में इंटक हड़ताल की पूरी तैयारी में जुटा है। अन्य यूनियनों के साथ समन्वय के साथ हड़ताल की जोरदार तैयारी की गई है। सीटू की ओर से कहा गया कि वह लोग हड़ताल पर अडिग है। सम्मानजनक फैसला न होने पर हड़ताल होकर रहेगी। 

23 जून को गेट मीटिंग स्कोब गेट(सुबह) शाम में व्हीकल गेट

24 जून को प्लांट में विभागों में हड़ताल का प्रचार

25 जून की सुबह में प्लांट के विभागों में हड़ताल का प्रचार, 12 बजे बीएमएस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस

26 जून सारामारा गेट पर मीटिंग सुबह में, शाम में टनेल गेट में सभा,

27 जून सुबह में बारी मैदान से जुलूस, टाउनशिप में माइकिंग

28 जून हर गेट पर काला बैच लगाकर विरोध, टाउनशिप में माइकिंग जारी29 जून को भूख हड़ताल टनेल गेट के पास30 जून को हड़ताल

read also मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, राज्य में 32 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, पैरवी नहीं मेधा से 

NJCS बैठक आज

NJCS बैठक आज : वेतन समझौता ना होने से कर्मियों में बढ़ रहा आक्रोश

गौरतलब है कि अधिकारी एवं कर्मचारी संवर्ग का पे रिवीजन एक जनवरी 2017 से लंबित है। वहीं रिवीजन के विलंब होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं यूनियन के प्रति भी कर्मियों में नाराजगी है। विभिन्न सोशल मीडिया पर सेल के कर्मचारी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कर्मियों का कहना है कि जब कोरोना संकट में सारे देश में लॉकडाउन था उस समय भी इस्पात कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया और कंपनी फायदे में होने के बावजूद उनलोगों को उचित वेतन समझौता करने में आनाकानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *